Posts

Showing posts from October, 2012

फासले

सूरज की गर्मी और बादल की नरमी एक कली को फूल बना देती है दुनिया के फासले और दिल की मोहब्बत हर रिश्ते को मुक़म्मल बना देते है मेहनत और मशक्क़त के ज़ख्म कामयाबी के मरहम से भर जाते है ज़िन्दगी का हर एक लम्हा ज़िन्दगी का एहसास दिलाता है ग़म से मायूस न हो मुस्तन ग़म ही ख़ुशी का ज़रिया बन जाता है