फासले
सूरज की गर्मी और बादल की नरमी एक कली को फूल बना देती है दुनिया के फासले और दिल की मोहब्बत हर रिश्ते को मुक़म्मल बना देते है मेहनत और मशक्क़त के ज़ख्म कामयाबी के मरहम से भर जाते है ज़िन्दगी का हर एक लम्हा ज़िन्दगी का एहसास दिलाता है ग़म से मायूस न हो मुस्तन ग़म ही ख़ुशी का ज़रिया बन जाता है